खेल

हॉन्गकॉन्ग ओपन: खिताब के और करीब पहुंचे श्रीकांत, ओलंपिक चैंपियन चेन लॉन्ग बाहर

हॉन्गकॉन्ग
 भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत का हॉन्गकॉन्ग ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी है. वे इस टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में पहुंच गए हैं. किदांबी श्रीकांत  का क्वार्टर फाइनल में चीनी शटलर चेन लॉन्ग से मुकाबला हुआ. चेन लॉन्ग का श्रीकांत के खिलाफ पिछला रिकॉर्ड बेहतरीन था. लेकिन इस बार का नतीजा कुछ और ही रहा. श्रीकांत ने इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत की और पहला गेम जीत लिया. इस बीच, चेन लॉन्ग दर्द से परेशान नजर आए और मुकाबले से हटने का निर्णय ले लिया. इसका फायदा श्रीकांत को मिला और वे खिताब के और करीब पहुंच गए.

किदांबी श्रीकांत और चेन लॉन्ग के बीच पहला गेम 15 मिनट तक चला. वर्ल्ड नंबर-13 श्रीकांत ने चेन लॉन्ग को इस गेम में आसानी से 21-13 से हरा दिया. चेन लॉन्ग इस दौरान दर्द से परेशान नजर आए और उन्होंने दूसरा गेम खेलने से इनकार कर दिया. इस तरह श्रीकांत को अगले दौर में जगह मिल गई. पूर्व नंबर-1 श्रीकांत को पहले दौर में भी वॉकओवर मिला था. उन्होंने दूसरे दौर में हमवतन सौरभ वर्मा को हराया था. श्रीकांत ने 59 मिनट तक चले तीन गेमों के मुकाबले में सौरभ को 21-11, 15-21, 21-19 से मात दी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment