छत्तीसगढ़

हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन जाएंगे 5 से हड़ताल पर

भिलाई नगर
हिंदुस्तान इस्पात के कर्मचारियों को दीपावली का बोनस अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, इसके लिए ठेका श्रमिक यूनियन ने हड़ताल भी किया और कंपनी ने 30 नवंबर तक बोनस देने की बात कही थी लेकिन आज 1 दिसंबर हो गया अभी तक बोनस की राशि उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके चलते वे 5 दिसंबर से काम ठप करने का निर्णय लिया है।

सीटू कार्यालय में विभिन्न विभागों के ठेका श्रमिकों की बैठक संपन्न हुई जिसमें श्रमिक ने समय पर वेतन पूरा वेतन और बोनस अब तक नहीं मिलने के कारण 5 दिसम्बर से काम ठप करने का निर्णय लिया गया। बोनस की नियमत: अंतिम तिथि 30 नवम्बर था जो कि खत्म हो चुका है, पर अब तक श्रमिको को बोनस का भुगतान नहीं किया गया जबकि इसको लेकर प्रबन्धन ने त्यौहार पूर्व बोनस भुगतान का परिपत्र जारी कर 21 अक्टूबर तक बोनस भुगतान करने के लिए कहा था। ठेका यूनियन सीटू ने भी त्यौहार पूर्व बोनस की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था पर मजदूरों के खातों में अब तक बोनस नहीं आने पर श्रमिकों में आक्रोश है।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment