हाईवे पर लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

पटना

बिहार की भभुआ पुलिस ने सोमवार को एक अंतरराज्यीय लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड लाल बाबू समेत 8 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों का यह गिरोह पिछले कई महीनों से दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने लुटेरों के पास से 91,000 रुपये, एसयूवी, चाकू और कई स्मार्टफोन बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक बीते 4 अगस्त को इस गिरोह ने झारखंड जा रहे एक बड़े कंटेनर को लूट लिया जिस पर एक करोड़ का माल लदा था. लुटेरों ने ड्राइवर और उसके क्लीनर की हत्या कर दी थी और एक करोड़ के माल को लूट लिया.

इस गिरोह की मदद नरेश बैठा नाम का व्यक्ति करता है जोकि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का कर्मचारी है. भभुआ एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि नरेश बैठा के मोबाइल फोन में एक एप्लीकेशन था जिसके जरिए वह ट्रक की लोकेशन का पता लगा सकता था और इसी का इस्तेमाल करके इस गिरोह ने लूट की कई घटनाओं को हाईवे पर अंजाम दिया.

बिहार पुलिस ने नरेश बैठा को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क साधा है. पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में इस गिरोह ने हाईवे पर कम से कम 5 ट्रकों में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया जिसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment