हर लड़की ग्लोइंग स्किन और शार्प लुक्स चाहती है। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फेस मास्क से लेकर सीरम तक क्या नहीं ट्राई करते। बिजी लाइफस्टाइल और वर्किंग शेड्यूल के बीच हमारी स्किन डल हो जाती है। अगर आप चाहती हैं, आपकी स्किन ब्राइट और लुक शार्प दिखें तो ये ट्रिक्स ट्राई करें…
सबसे पहले स्किन को मॉइश्चराइज करें
ड्राई स्किन पर मेकअप प्रॉडक्ट्स और शिमर वैगरह पैचेज के रूप में जमा हो जाते हैं जो कि बहुत खराब लगता है। पहले हमेशा अपनी स्किन मॉइश्चराइज करें ताकि हाइलाइटर स्किन पर ठीक से फैल सके।
स्किन के लिए सही प्रॉडक्ट चुनें
प्रॉडक्ट का टेक्सचर काफी फर्क डालता है। अगर स्किन ड्राई है तो क्रीम बेस्ड हाइलाइटर चुनें। ऑइली स्किन के लिए पाउडर बेस्ड हाइलाइटर ठीक रहते हैं।
जानें कहां लगाना है हाइलाइटर
हाइलाइटर कहां लगाना है यह पता करने के लिए देखें कि जहां की स्किन पर लाइट सबसे ज्यादा रिफलेक्ट करती है। नाक पर, चीक बोन्स पर, ब्रो बोन्स पर, माथे पर और क्यूपिड बो (अपरलिप) पर लगाएं। हाइलाइटर लगाने के बाद इसे ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
बाहर निकलने से पहले चेक कर लें
अगर आप नैचरल लाइट में तैयार नहीं हो रहीं तो बाहर निकलने से पहले मोबाइल की फ्लैशलाइट में फोटो क्लिक करके देख लें।