छत्तीसगढ़

हसदेव नदी से अरपा में पानी लाने की योजना, 4 साल में पूरा करने का प्रस्ताव

रायपुर
कोरिया जिले की हसदेव नदी से अरपा नदी में पानी लाने की परियोजना प्रस्तावित है। इस योजना को चार साल में पूरा करने का प्रस्ताव है। जनता कांग्रेस की सदस्य डॉ. रेणु जोगी ने जानना चाहा कि कोरिया जिले की हसदेव नदी का पानी बिलासपुर जिले की अरपा नदी में लाए जाने संबंधी योजना की वर्तमान में क्या स्थिति है? इसके जवाब में जल संसाधन मंत्री ने कहा कि कोरिया जिले के हसदेव नदी का पानी बिलासपुर जिले की अरपा नदी में लाने की योजना, हसदेव महादेव पाली से बरपाली जल संवर्धन योजना के नाम से बनाई गई है।

इस सवाल पर जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि इस योजना को जलवायु संवेदनशील योजना में शामिल किया गया है। वर्तमान में योजना का आरंभिक संर्वेक्षण, तकनीकी परीक्षण, स्थल चयन और उपयुक्ता का कार्य प्रक्रियाधीन है। वर्तमान में योजना प्रारंभिक अवस्था में है। वित्तीय वर्ष-2019-20 नवीन मद में योजना के लिए 50 लाख का प्रावधान किया गया है। इस योजना पर अब तक कोई खर्च नहीं हुआ है। प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने के बाद योजना के क्रियान्वयन में चार साल की अवधि प्रस्तावित है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment