राम मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग देने की अपील
भोपाल. मकर संक्रांति के मौके पर जागरूक महिला मण्डल द्वारा कमला नगर स्थित राम मंदिर में हल्दी कुमकुम और तिल, गुड़ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उपेक्षित समाज की महिलाओं का सम्मान कर समाज में समरसता का संदेश दिया गया।
इसके साथ ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग करने भजन के माध्यम से अपील की गई। कार्यक्रम में जागरूक महिला मण्डल की सविता, संध्या, हेमा, शोभा, निशा, मंजू, रमा, राजश्री, रजनी,भुवनेश्वरी, पुष्पा, सुनीता, मनीषा सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।
डिजिटल साक्षरता के साथ मनाया मकर संक्रांति का उत्सव
कोटरा सुल्तानाबाद स्थित राम मंदिर में मकर संक्रांति का पर्व डिजिटल साक्षरता के साथ मनाया गया। मंदिर से जुड़े महिला समूह द्वारा डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने जाना कि हम अपने दैनिक जीवन में कैसे स्मार्टफोन का बेहतर और भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं ने अपनी समस्याएं डिजिटल एक्सपर्ट राहुल चौकसे के साथ साझा की और इन्हें दूर करने के उपाय भी जाने।
महिलाओं ने संकल्प लिया कि वह खुद डिजिटली साक्षर होने के साथ ही दूसरे लोगों को भी प्रोत्साहित करेंगी। महिलाओं ने भजन-कीर्तन के साथ अन्न दान कर सूर्य देव की आराधना की और सभी को तिल्ली के लड्डू खिलाकर संक्रांति का उत्सव मनाया। कार्यक्रम में निशा उपाध्याय, सुनीता चौरसिया, हेमा सिंह, अनीता बाथम, सरिता सोनी, अनीता रंगीले सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।