नई दिल्ली
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ- क्रिकेट के मौजूदा दौर में बेशक ये दो बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ में शुमार होते हैं। इन्हें सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली बल्लेबाज कहा जाता है।
स्मिथ ने जिस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है वह वाकई काबिले-तारीफ है। और वहीं दूसरी ओर कोहली लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। और यह सवाल भी आए दिन उठते हैं कि इन दोनों में बेहतर बल्लेबाज कौन है? क्रिकेट के जानकारों की राय पर इस पर बंटी हुई है। कई विराट कोहली को कुल मिलाकर बेहतर मानते हैं और कुछ की नजर में स्मिथ कोहली से आगे हैं। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर की राय भी कुछ ऐसी ही है।
पनेसर ने आगे कहा, 'लेकिन अगर आप कुल मिलाकर पैकेज की बात करें, खास तौर पर सीमित ओवरों के क्रिकेट की तो विराट अलग नजर आते हैं। कोहली कुल मिलाकर एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। स्मिथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं।'
स्मिथ के नाम जहां टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक हैं वहीं कोहली ने इस प्रारूप में 25 शतक लगाए हैं।
पनेसर को लगता है कि कोहली के पास सचिन के 100 अंतरराष्ट्रीय शतक का रेकॉर्ड तोड़ने का बेहतर मौका है।
उन्होंने कहा, 'कोहली के पास सचिन की टेस्ट में लगाई गईं रेकॉर्ड (51 सेंचुरी) को तोड़ने का बेहतर मौका है। जिस तरह वह बल्लेबाजी कर रहे हैं वह टेस्ट और वनडे, दोनों प्रारूपों में सचिन के रेकॉर्ड को तोड़ देंगे। उनके पास 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने की क्षमता है।'
मैच पारी रन औसत 100s 50s
स्टीव स्मिथ 68 124 6973 64.56 26 27
विराट कोहली 79 135 6749 53.14 25 22
इंग्लैंड के 50 टेस्ट मैचों में 167 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के इस स्पिनर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। पनेसर की नजर में बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी का चेहरा बन चुके हैं।
उन्होंने कहा, 'बुमराह शानदार हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि वह बहुत कम वक्त में टीम के महत्वपूर्ण सदस्य बन चुके हैं। उनकी सीखने और परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढालने की उनकी क्षमता मुझे प्रभावित करती है। मुझे लगता है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस में काफी कुछ सीखा है।'
बुमराह ने अभी तक 12 टेस्ट मैचों में 62 विकेट लिए हैं। वह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ बन चुके हैं।
पनेसर ने कहा, 'मुझे पूरा कीन है कि बुमराह के विकास में सचिन तेंडुलकर ने बड़ी भूमिका अदा की है। उनका असर बुमराह पर काफी रहा है। किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है, कैसे गेंद को स्विंग कराना है। किसी बल्लेबाज को कैसे परखना है- ये सब बातें बुमराह बहुत जल्दी सीख गए हैं। खेल के बारे में कैसे सोचना है और कैसे सही फैसले लेने हैं- ये सब बातें बुमराह काफी जल्दी सीख गए हैं और मेरी नजर इसमें सचिन का मार्गदर्शन रहा है।'