नई दिल्ली
जमैका के दिग्गज उसेन बोल्ट ने स्प्रिंट में काफी समय तक अपनी धाक जमाए रखी। 'धरती के सबसे तेज धावक' बोल्ट 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और 8 बार ओलिंपिक गोल्ड जीता। हालांकि उनके संन्यास के बाद कौन 'स्प्रिंट किंग' की कुर्सी पर बैठेगा, उस पर एक नजर-
2009 बर्लिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में बोल्ट ने 9.58 सेकंड में 100 मीटर दौड़ पूरी कर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था। बोल्ट के संन्यास के बाद से खाली पड़े ‘स्प्रिंट किंग’ की कुर्सी को हासिल करने की रेस में सबसे आगे कुछ धावक हैं, उन पर एक नजर। 2020 में जुलाई-अगस्त होने वाले तोक्यो ओलिंपिक में तय हो जाएगा कि बोल्ट का उत्तराधिकारी कौन होगा। उनके रेकॉर्ड को तोड़ने में अभी कितना समय लगेगा, या कोई तोड़ पाएगा.. इस पर सभी की नजरें हैं।
उसेन बोल्ट के संन्यास के बाद ऐथलेटिक्स की सबसे बड़ी इवेंट इसी साल दोहा में आयोजित वर्ल्ड ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप रही, जहां सभी ‘बोल्ट युग’ के बाद 100 मीटर रेस में होने वाले नए वर्ल्ड चैंपियन को देखने पहुंचे थे। यहां बाजी मारी 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट क्रिस्टियन कोलमैन ने। कोलमैन ने वहां 9.76 सेकंड का अपना पर्सनल बेस्ट समय निकाला। अगर तोक्यो में भी वह इस प्रदर्शन को दोहरा पाते हैं तो वह सही मायनों में बोल्ट के असली उत्तराधिकारी के रूप में खुद को स्थापित करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाएंगे।उम्र: 23, देश: अमेरिका, 100 मीटर बेस्ट: 9.76, 200 मीटर बेस्ट: 19.85
महज .09 सेकंड के फासले से रियो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर सके नोह लाइल्स तोक्यो ओलिंपिक में 200 मीटर गोल्ड के सबसे बड़े दावेदारों में एक होंगे। बोल्ड ने करीब 22 साल की उम्र में 100 मीटर और 200 मीटर में क्रमश: दस सेकंड व 20 सेकंड के बैरियर को तोड़ा था, लेकिन इस युवा रनर ने 21 साल की उम्र में ही इस बैरियर को तोड़कर अपना परिचय दुनिया से करा दिया। 2014 यूथ ओलिंपिक्स में 200 मीटर के गोल्ड मेडलिस्ट नोह ने इसी साल दोहा वर्ल्ड चैंपियनशिप में 200 मीटर का गोल्ड अपने नाम किया।उम्र: 22, देश: अमेरिका, 100 मीटर बेस्ट: 9.86, 200 मीटर बेस्ट: 19.50
पांच बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट और 100 मीटर में दो बार के वर्ल्ड चैंपियन जस्टिन गैटलिन ने 2004 ओलिंपिक्स में 100 मीटर का गोल्ड जीता, लेकिन फिर बोल्ट युग की शुरुआत हो गई और गैटलिन दोबारा गोल्ड नहीं हासिल कर सके। डोप में फेल होने के कारण 2006 से 2010 तक बैन रहे गैटलिन ने वापसी पर अपना वर्चस्व एक बार फिर कायम किया। वह 37 साल के हो चुके हैं, लेकिन 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड और इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर के साथ उन्होंने साबित कर दिया है कि उनमें अभी बहुत दम है।उम्र: 37, देश: अमेरिका, 100 मीटर बेस्ट: 9.74, 200 मीटर बेस्ट: 19.57
रियो ओलिंपिक में 100 और 200 मीटर की रेस में उसैन बोल्ट के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी रहे आंद्रे डि ग्रास तब 100 मीटर में ब्रॉन्ज और 200 मीटर में सिल्वर ही जीत सके। इसके बावजूद बोल्ट ने भी उन्हें अपना उत्तराधिकारी माना। अगले कुछ साल हैमस्ट्रिंग चोट से परेशान रहने के बाद ग्रास ने इस साल दोहा वर्ल्ड चैंपियनशिप में वापसी की और 100 मीटर में ब्रॉन्ज और 200 मीटर में सिल्वर पर कब्जा जमाकर ट्रैक पर अपनी वापसी का जश्न मनाया। पूरी तरह से फिट ग्रास तोक्यो में गोल्ड के सबसे बड़े दावेदार होंगे।उम्र: 25, देश: कनाडा, 100 मीटर बेस्ट: 9.90,200 मीटर बेस्ट: 19.80