मध्य प्रदेश

स्कूल भवनों के निर्माण की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

भोपाल

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज मंत्रालय में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं राज्य शिक्षा केन्द्र के स्कूलों एवं अन्य भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने योजनावार एवं संभागवार नये एवं पुराने कार्यों की समीक्षा की। बैठक में डॉ. चौधरी ने प्रगतिरत निर्माण कार्यों की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि निर्माण एजेंसी भवनों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं समय-सीमा में पूर्ण करने पर ध्यान दें। डॉ. चौधरी ने कहा कि स्कूल भवनों के निर्माण से जुड़ी समस्याओं के संबंध में कलेक्टर एवं कमिश्नर के साथ संभाग-स्तरीय बैठक कर समस्याओं का समय-सीमा में समाधान सुनिश्चित करें और प्रगतिरत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिये सुरक्षित एवं सुविधापूर्ण भवन के बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना अर्थहीन है। डॉ. चौधरी ने निर्माणाधीन भवनों की सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये।

बैठक में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण केन्द्र श्रीमती जयश्री कियावत, आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र सुश्री आईरीन सिंथिया जे.पी. एवं पीआईयू के इंजीनियर उपस्थित थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment