छत्तीसगढ़

सोसायटियों मे धान बेचने वाले 84,867 किसानों का भुगतान अटका

रायपुर
समर्थन मूल्य पर सोसायटियों मे धान बेचने वाले  84867 किसानों का भुगतान  बीते 20 जनवरी की स्थिति मे लँबित है। ये किसान भी मात्र केंद्रीय सहकारी बैंक रायपुर के अधीन आने वाले 5 जिलों के हैं। आरँग तहसील के अँतर्गत आने वाले ग्रामों के किसानों द्वारा भुगतान मे भेदभाव की ओर किसान सँघर्ष समिति के सँयोजक भूपेन्द्र शर्मा का ध्यानाकर्षण कराये जाने  पर यह खुलासा हुआ। भुगतान की आन लाईन प्रक्रिया मे तकनीकी त्रुटि की वजह से किसानों को भुगतान न मिल पाने की बात कहते हुये बैंक के सी.ई.ओ. ने एन आई सी के टेक्नीकल डायरेक्टर को पत्र लिख किसानों मे इससे व्याप्त हो रहे आक्रोश की ओर ध्यानाकृष्ट कराते हुये अविलंब भुगतान हेतु व्यवहारिक सुझाव भी दिया है।   

मिली जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा मँदिरहसौद के अँतर्गत बनाये गये टेकारी धान उपार्जन केन्द्र के कतिपय किसानों ने श्री शर्मा से शिकायत की कि बीते 30 दिसँबर को धान बेचने वाले ग्राम टेकारी, कुन्डा व खम्हरिया के 23 किसानों को आज तक भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है जबकि इस तिथि के बाद बेचने वालों को भुगतान हो रहा है। एक ही तिथि मे धान बेचने वाले  कतिपय किसानों को भुगतान होने व कतिपय को नहीं होने की भी जानकारी देते हुये भुगतान मे भेदभाव का आरोप लगाया। इधर जानकारी लेने पर आरँग शाखा के उपार्जन केन्द्र मोखला के 47 व बाना के 136 किसानों से भी भुगतान मे इसी प्रकार के भेदभाव की जानकारी मिली। किसानों ने सँबँधित बैंक व किसानों की समस्याओं के निपटारे के लिये शासन द्वारा घोषित टोल फ्री नँबर  द्वारा भी उन्हें सँतुष्ट न कर पाने की जानकारी श्री शर्मा को दी तब उन्होंने बैंक मुख्यालय मे पदस्थ अतिरिक्त प्रबंधक एस.के. चँद्राकर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुये किसानों मे इसकी वजह से व्याप्त हो रहे आक्रोश की जानकारी देते हुये अविलंब बिना भेदभाव के भुगतान की प्रभावी व्यवस्था का आग्रह किया। इधर इसके बाद बैंक मुख्यालय में पदस्थ सी. ई. ओ. सुरेंद्र कुमार जोशी ने नया रायपुर स्थित  एन आई सी के टेक्निकल डायरेक्टर को इस सँबँध मे एक पत्र लिख अविलंब भुगतान की व्यवस्था का आग्रह किया है। पत्र के अनुसार रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार, महासमुंद व धमतरी के सहकारी समितियों द्वारा उपार्जित धान की राशि का भुगतान पी एफ एम एस के माध्यम से किया जा रहा है। किसानों द्वारा विक्रय किये गये धान की राशि भुगतान की प्रक्रियानुसार एन आई सी से प्राप्त एक्स एम एल फाइल को बैंक द्वारा नियमित रूप से अपलोड किया जा रहा है किन्तु एक्स एम एल फाइल अनुसार रिस्पांस प्राप्त नहीं होने के कारण 21 जनवरी की स्थिति मे 84867 किसानों का भुगतान लँबित है। पत्र मे आगे जानकारी दी गयी है कि रिस्पांस अप्राप्त किसानों के भुगतान के सँबँध मे टीसीएस कँपनी द्वारा फाइल अप्राप्त होने की जानकारी दी गयी है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment