नयी दिल्ली
रुपये के कमजोर पड़ने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 109 रुपये की तेजी के साथ 38,894 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पिछले दिन बृहस्पतिवार को सोना 38,785 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि स्थिर वैश्विक कीमतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 109 रुपये चढ़ गया। उन्होंने बताया कि दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर था। इस दौरान चांदी की कीमत भी 338 रुपये के सुधार के साथ 45,786 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पिछले दिन चांदी 45,448 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वैश्विक बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव लगभग अपरिवर्तित रहे। सोना मामूली सुधार दर्शाता 1,478 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.05 डॉलर प्रति औंस रही।