नई दिल्ली
आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में लगातार दो जीत से उत्साहित भारतीय महिला टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करने पर टिकी होंगी। भारतीय टीम ने विश्वकप में अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीते हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहले गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया। भारत ने फिर बांग्लादेश को 18 रन से मात दी और टूर्नामेंट में उम्मीदों के अनुरुप अपना प्रदर्शन जारी रखा।
भारत के लिए 16 साल की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा जहां तूफानी पारी से टीम को मजबूत शुरुआत दिला रही हैं जबकि मध्यक्रम में जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा टीम को मजबूती दे रही हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम को इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कप्तान हरमनप्रीत और टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना से भी उम्मीदें होंगी जिनका बल्ला दो मैचों में खामोश रहा है।
हरमनप्रीत ने 2018 टी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोका था। हालांकि इसके बाद वह अभी तक यह प्रदर्शन दोहरा नहीं सकी हैं। हरमनप्रीत के पास एक बार फिर कीवी टीम के खिलाफ अपनी फॉर्म वापस हासिल करने का मौका रहेगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर में से।
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), रोजमेरी मेयर, अमेलिया केर, सूजी बेट्स, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हेले जेन्सेन, लीग कास्पेरेक, जेस केर, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), केटी पर्किन्स, अन्ना पीटरसन, रेचेल प्रीस्ट , ली ताहुहु में से।