मध्य प्रदेश

सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग, मृत्यु भोज बंद करने का लिया संकल्प


सांची विधानसभा क्षेत्र के गैरतगंज में राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वाधान में आयोजित सेन समाज की बैठक में समाजजनों ने लिया निर्णय
गैरतगंज-भोपाल. सांची विधानसभा क्षेत्र के गैरतगंज में राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वाधान में सेन समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमं कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में बरेली, उदयपुरा, सीहोरा आदि क्षेत्रों के लगभग 200 समाजजन शामिल हुए। बैठक में राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन सेन समाज की प्रमुख मांग दोहराते हुए सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने की मांग की।

विधानसभा क्षेत्र में 15 हजार तक है समाज की संख्या
सेन समाज के अन्य संगठनों द्वारा भी समाज की इस मांग का भरपूर समर्थन मिल रहा है। गौरततलब है कि पूरा समाज एकजुट होने लगा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि हमारी मांग को नहीं माना गया, तो हम सरकार की नींद हराम कर देंगे, क्योंकि हमारी समाज की संख्या प्रत्येक विधानसभा में करीब 5000 से 15000 तक है। बता दें कि करीब 50 से 60 विधानसभा चुनाव में इतने वोटों से ही हार जीत होती है। हमें सरकार या राजनीतिक दल कम ना आंके सेन समाज एकजुट और ताकतवर है।

सेन ने कहा-आज नहीं तो कभी नहीं
राजेश्वर सेन ने लोगों से अपील की है कि अभी चुनाव का वक्त है, अभी हमें एकजुट होकर अपनी मांग को पूरा कराने का समय है। अगर आज हम सभी एकजुट होते हैं, तो हमारी वर्षों पुरानी मांग पूरी हो सकती है। आज नहीं तो कभी नहीं। सेन समाज के लोग अपने-अपने ब्लॉक तहसील में नेतृत्व करें, इसके लिए राष्ट्रीय नाई महासभा में कई युवा सक्रिय लोगों को विशेष जिम्मेदारी दी गई।

नियुक्ति-पत्र देकर किया सम्मान
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति-पत्र देते हुए उनका सम्मान किया गया। बैठक में प्रदेश महामंत्री हाकम सिंह सराठे, रमेश सराठे, शारदा प्रसाद सराठे, राम सेवक सराठे जिलाध्यक्ष रायसेन, संतोष सेन अध्यक्ष गैरतगंज ने भी संबोधित किया।

मृत्यु भोज बंद करने का संकल्प
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नेतराम सराठे, शिवकुमार सेन, गुरु प्रसाद सेन, लक्ष्मीचंद सेन, गणेश सेन, सौदान सिंह, अश्वनी सेन, विनोद सेन, अमित सिंह, महेंद्र सिंह, सुमित सेन, पंकज जैन, अंकित सेन, राजू सेन, लक्ष्मीनारायण सराठे, रामस्वरूप सेन, दुर्गा प्रसाद सेन, मनोज सराठे, बेनी प्रसाद सराठे, बृजेश सराठे, सहदेव सेन, जितेंद्र सेन, मनमोहन सिंह, सुनील सेन, महेंद्र सेन, सोनू अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से मृत्यु भोज बंद करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री हाकम सराठे एवं आभार सनमान सेन गैरतगंज ने व्यक्त किया।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment