देश

सेंसेक्‍स 300 अंक लुढ़क कर बंद, Airtel के शेयर में 2% से अधिक की गिरावट

मुंबई

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार एक बार फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 297.50 अंक यानी 0.72 फीसदी लुढ़क कर 41,164 अंक पर रहा. इसी तरह निफ्टी 88.00 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 12,126.55 अंक के स्‍तर पर आ गया.

एयरटेल के शेयर 2% से अधिक लुढ़के

कारोबार के दौरान एयरटेल के शेयर में सबसे अधिक गिरावट रही. बीएसई इंडेक्‍स पर एयरटेल के शेयर 2.23 फीसदी लुढ़क कर  447.15 रुपये के भाव पर बंद हुए. दरअसल, एयरटेल अफ्रीका ने कहा है कि वह अपने स्‍थानीय कारोबार Malawi के IPO से 3.75 करोड़ डॉलर जुटाएगी. एयरटेल Malawi ने IPO प्राइस 0.02 डॉलर प्रति शेयर तय किया है. इस खबर की वजह से बाजार प्रभावित हुआ है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment