देश

सेंसेक्‍स 153 अंक लुढ़क कर बंद, निफ्टी 12,100 अंक के नीचे

मुंबई

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन बिकवाली की वजह से सेंसेक्‍स 153 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,170.12 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.05 अंक यानी 0.37 फीसदी टूटकर 12,080.85 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, एचयूएल, टीसीएस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्रा टेक सीमेंट सर्वाधिक नुकसान में रहे. वहीं दूसरी तरफ मुख्य रूप से इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एसबीआई, पावर ग्रिड और ओएनजीसी में तेजी रही.

कारोबारियों के अनुसार कोरोना वायरस का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर आर्थिक प्रभाव पड़ने की चिंता से निवेशक थोड़े सतर्क हैं. हालांकि, इससे पीड़ित नए मामलों की संख्या में उल्लेखनीय रूप से कमी आई है. इसके अलावा कच्चे तेल के दाम में तेजी का भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा. बता दें कि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.14 प्रतिशत बढ़कर 59.20 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया. एशिया के अन्य बाजारों में चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद शंघाई शेयर बाजार में तेजी आई.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment