मुंबई
सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 12 अंकों की गिरावट के साथ 36,969 पर खुला, वहीं निफ्टी भी 10 पॉइंट्स नीचे गिरकर 10,936 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सुबह 9:45 के आसपास 100.78 अंक गिरकर 36,880.99 पर पहुंच गया। निफ्टी में भी गिरावट जारी रही और यह सुबह 9:45 बजे 28.95 पॉइंट्स गिरकर 10,917.25 पर पहुंच गया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सुबह 9:45 के आसपास टॉप गेनर कंपनियों की संख्या कम ही रही। गेनर्स की लिस्ट में सनफार्मा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एल ऐंड टी, भारती एयरटेल और रिलायंस टॉप फाइव में रहे। वहीं लूजर कंपनियों में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक और वेदांता लिमिटेड सबसे आगे रहीं।