नई दिल्ली
भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 68.60 अंक यानी 0.18 फीसदी गिरकर 37,054.71 पर और निफ्टी 26.75 अंक यानी 0.23 फीसदी गिरकर 10,976.75 पर खुला।
स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.33 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 125 अंक गिरकर 27693 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 0.22 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
टॉप गेनर्स
यस बैंक, टाइटन, वेदांता, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी
टॉप लूजर्स
एचसीएल टेक, बीपीसीएल, अल्ट्रा टेक सीमेंट, विप्रो, नेस्ले, कोल इंडिया, एचडीएफसी, ICICI बैंक, ऐक्सिस बैंक