देश

सेंसेक्स 261 अंकों की गिरावट के साथ बंद

मुंबई

सऊदी अरब में आरामको के तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमले से दुनिया भर के शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट देखने को मिली. भारतीय बाजार भी इससे अछूते नहीं रहे. शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को गिरावट के साथ हुई. इस हमले से कच्चे तेल की कीमतों में आग लग गई. इसकी वजह से भारत में भी तेल कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखा गया.

सोमवार को कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 261 अंकों की गिरावट के साथ 37,123.31 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 72 अंकों की गिरावट के साथ 11,003.50 पर बंद हुआ.

लंदन का ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 19.5 फीसदी बढ़कर 71.95 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया. यह 14 जून 1991 के बाद कच्चे तेल की कीमतों में सबसे बड़ा उछाल है. हालांकि, इस गिरावट के बावजूद निफ्टी 11,000 के स्तर पर बना रहा. कारोबार के दौरान 1360 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1137 शेयरों में गिरावट देखी गई.

सबसे ज्यादा पिटाई तेल एवं गैस, बैंक, ऑटो, एनर्जी सेक्टर की हुई, जबकि एफएमसीजी और फार्मा में खरीदारी देखी गई. सऊदी अरब में अटैक की वजह से ही सोमवार को गोल्ड में तेजी आ गई, क्योंकि लोग सुरक्ष‍ित समझकर इसमें निवेश करने लगे. अब निवेशकों को इस महीने कई प्रमुख बैंकों द्वारा ब्याज दरों में होने वाली कटौती का इंतजार है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सोमवार को 176 अंक की गिरावट के साथ खुला और थोड़ी ही देर में इसमें गिरावट का स्तर 200 अंकों से ज्यादा हो गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 60.90 अंकों की गिरावट के साथ खुला और 11,000 के आसपास कारोबार करता रहा. लेकिन दोपहर तक गिरावट बढ़ती गई. दोपहर में सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट आ चुकी थी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment