देश

सेंसेक्स 137 अंक बढ़कर 40,302 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी चढ़ा

मुंबई
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 137 अंक की बढ़त के साथ 40,302 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, धातु और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लाभ से बाजार में तेजी रही। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार सातवें कारोबारी सत्र में लाभ के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 136.93 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,301.96 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स दिन के कारोबार में एक समय 40,483.21 अंक के स्तर तक पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.70 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,941.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, वेदांता, टाटा स्टील, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक 3.05 प्रतिशत तक चढ़ गए।

 एचडीएफसी के शेयर में 2.48 प्रतिशत का लाभ रहा। आवास ऋण देने वाली कंपनी का सितंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 76.3 प्रतिशत बढ़कर 10,748.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और पावरग्रिड के शेयरों में 2.54 प्रतिशत तक की गिरावट रही। विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी कोषों के प्रवाह, भू राजनीतिक जोखिम कम होने और आगे और सुधारों की उम्मीद के बीच निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार करार की उम्मीद से चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग और सियोल का कॉस्पी लाभ में बंद हुए।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी बढ़त में चल रहे थे। इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 70.73 प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.28 प्रतिशत बढ़कर 61.86 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment