देश

सेंसेक्स 132 अंक चढ़ा और निफ्टी 11336 के स्तर पर खुला

 
नई दिल्ली

ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 132.13 अंक यानी 0.35 फीसदी बढ़कर 38,259.21 पर और निफ्टी 30.85 अंक यानी 0.27 फीसदी चढ़कर 11,335.90  पर खुला। 

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.46 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 253 अंक बढ़कर 28295 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, फार्मा इंडेक्स 0.69 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। ट्रेड डील पर अच्छी खबर से Dow 319 अंक चढ़ा था। S&P 500 और Nasdaq भी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े थे। एशिया पर नजर डालें तो जापान का बाजार आज बंद है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 6.00 अंक यानि 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 11,315.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.37 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 290.20 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 26,598.64 के स्तर पर नजर आ रहा है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment