देश

सेंसेक्स 119 अंक गिरकर 36450 के नीचे आया, निफ्टी में 37 प्वाइंट की गिरावट

 
मुंबई

 शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 119 अंक गिरकर 36,444.27 पर आ गया। निफ्टी में 37 प्वाइंट की गिरावट देखी गई। इसने 10,760.95 का निचला स्तर छुआ। हालांकि, दोनों इंडेक्स में निचले स्तरों से रिकवरी हो गई।

सेंसेक्स के 30 में से 17 और निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में नुकसान देखा गया। सन फार्मा का शेयर 4.5% लुढ़क गया। इंडसइंड बैंक में 3% गिरावट देखी गई। टाटा मोटर्स और यस बैंक 1.4-1.4 फीसदी लुढ़क गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.3% और वेदांता 1% नुकसान देखा गया। 

दूसरी ओर गेल के शेयर में 1.7% तेजी आई। ब्रिटानिया में 1.2% और लार्सन एंड टूब्रो में 1% उछाल आया। एचसीएल टेक के शेयर में भी 1% बढ़त दर्ज की गई। इन्फोसिस का शेयर 0.7% और आईटीसी 0.6% ऊपर आया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment