मध्य प्रदेश

सूखा और गीला कचरा संग्रहण में जन-सहयोग प्राप्त करने के निर्देश

भोपाल

आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास पी. नरहरि ने आज जबलपुर में जबलपुर संभाग के नगरीय निकायों की गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि गीला तथा सूखा कचरा संग्रहण में जन-सहयोग प्राप्त करें, लोगों को जागरूक करने के लिये वार्डों में शिविर लगायें। निकाय प्रभारी प्रतिदिन सुबह नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण करें, एकत्रित कचरे के निस्तार का इंतजाम करें और गीले कचरे से कम्पोस्ट बनाई जाये।

नरहरि ने आवासीय भूमि का पट्टा वितरण, शौचालय निर्माण, कर वसूली और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि नगरीय निकाय अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिये स्वयं के संसाधन से धन-राशि जुटाने के प्रयास करें। नरहरि ने कर वसूली में खराब प्रदर्शन पर 11 नगरीय निकायों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह तक अनिवार्य रूप से डीपीआर स्वीकृत कराकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment