मनोरंजन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई संदीप सिंह से कर सकती है पूछताछ


सुशांत के घर से लेकर कपूर अस्पताल और मरचुरी तक हर जगह नजर आने वाले संदीप सिंह अब शक के घेरे में

मुंबई. फिल्मी कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी। उनके निधन के फौरन बाद टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर एक शख्स संदीप सिंह सबसे ज्यादा दिखा। संदीप ने दावा किया कि वह सुशांत के सबसे पक्के दोस्तों में से है। संदीप इसके बाद सुशांत के घर से लेकर कपूर अस्पताल और मरचुरी तक हर जगह नजर आए। पर अब यही संदीप सिंह शक के घेरे में आ रहे हैं। सुशांत सिंह के साथ उनकी दोस्ती में कितनी सच्चाई है, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। संदीप सिंह अब सीबीआई की रडार पर हैं, उनसे जल्द पूछताछ हो सकती है।

15 जून को पुलिस अधिकारी से की दो बार बात
कॉल डिटेल्स में खुलासा हुआ है कि संदीप ने सुशांत की मौत के अगले दिन 15 जून को मुंबई पुलिस के अधिकारी से दो बार बात की है। यह वही अधिकारी हैं, जिन्हें सुशांत सिंह की मौत की जांच सौंपी गई थी। यानी इन्वेस्टिगेटिंग अफसर। सीबीआई अपनी पूछताछ में संदीप और मुंबई पुलिस के बीच हुई बातचीत को खंगालेगी कि आखिर संदीप ने ये फोन कॉल क्यों किए थे।

10 महीने से सुशांत के टच में नहीं थे संदीप
संदीप की कॉल डिटेल यह भी खुलासा करती है कि सुशांत और संदीप के बीच आखिरी 10 महीने से कोई बात ही नहीं हुई थी। सुशांत और संदीप में आखिरी बात 1 सितंबर 2019 को हुई थी। जबकि सुशांत की मौत के बाद यही संदीप सिंह सभी कामों में आगे थे। संदीप का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह सुशांत सिंह का शव ले जाती एंबुलेंस और पुलिस वालों को थम्सअप दिखा रहे थे।

संदीप से पूछो वह कितनी बाद दुबई गया और क्यों
ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि यह संदीप सिंह कौन है और अब ये अचानक क्यों सामने आ गए हैं। बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने दावा किया है कि संदीप सिंह का दुबई से कोई न कोई कनेक्शन है। स्वामी ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा कि संदीप सिंह एक सस्पेक्ट हैं और उससे यह पूछा जाना चाहिए कि वह कितनी बार दुबई गया और क्यों।

मुर्दाघर के बाद पुलिस से दुबई की बात कर रहा था संदीप
बीते दिनों मुंबई करनी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौड़ ने भी अपने बयान में कहा कि 15 तारीख को वह जब कपूर अस्पताल पहुंचे तो वहां संदीप सिंह मौजूद थे। सुरजीत का कहना है कि उन्होंने संदीप और पुलिस वालों को दुबई के बारे में बात करते हुए सुना था। सुरजीत को देखकर संदीप घबरा भी गए थे।

क्या सुशांत की मौत का दुबई से है कनेक्शन
सुशांत की मौत में दुबई का कनेक्शन नया नहीं है। एक्स रॉ अधिकारी से लेकर सुब्रहमण्यन स्वामी और कई दूसरे लोग दावा कर चुके हैं कि सुशांत की मौत का दुबई में बैठे अंडरवर्लड के आकाओं से कनेक्शन है।

16 जून को एम्बुलेंस ड्राइवर को क्यों किया संदीप ने फोन
संदीप सिंह की कॉल डीटेल से कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। संदीप सुशांत के संपर्क में तो नहीं थे, लेकिन वह कांग्रेस नेता संजय निरूपम के संपर्क में जरूर थे। दोनों के बीच कई बार बात हुई है। संदीप के कॉल डीटेल से यह भी पता चला है कि वह सुशांत का शव ले जाने वाली एम्बुलेंस के ड्राइवर अक्षय बंडगार के भी संपर्क में थे।

संदीप ने अक्षय को पहला कॉल 14 जून को सुशांत के निधन वाले दिन किया था, जबकि उनका अगला कॉल 16 जून को सुशांत के निधन के 2 दिन बाद किया गया है। सवाल यह है कि 15 जून को सुशांत के अंतिम संस्कार के बाद भी 16 जून को संदीप सिंह ने एम्बुलेंस ड्राइवर को कॉल क्यों किया था।

आखिर क्या छुपा रहे हैं संदीप सिंह
जाहिर तौर पर तमाम सवालों, शक और संदेह के बीच संदीप सिंह अब सीबीआई की रडार पर हंै। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई जल्द ही संदीप सिंह को पूछताछ के लिए बुलाएगी। जिस तरह से यह पूरा मामाल सामने आया है, इतना तो तय है कि संदीप बहुत नहीं तो कम से कम सुशांत मामले में कुछ तो जरूर जानते हैं।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment