सुकमा
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की सरगर्मी के बीच फिर एक बार नक्सलियों (Naxalite) ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों में आगजनी कर दी है. आग की वजह से पांच गाड़ियां जलकर खाक हो गई है. नक्सलियों ने गाड़ियों का टैंक तोड़ा और डीजल डालकर गाड़ियों में आग लगा दी है. कहा जा रहा है कि ग्रामीणों की वेशभूषा में नक्सली पहुंचे थे. आधा दर्जन लोगों के पास से मोबाइल लेकर नक्सली फरार हो गए हैं. एसपी शलभ सिन्हा ने इस घटना की पुष्टी की है. तोंगपाल इलाके की ये पूरी घटना है. फिलहाल मौके पर पुलिस बल को रवाना कर दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. तोंगपाल थाना क्षेत्र के चिड़पाल इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा था. शनिवार दोपहर तकरीबन 2 बजे हथियार बंद नक्सली मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि डीजल डालकर नक्सलियों ने गाड़ियों में आगजनी कर दी है. आग की वजह से 3 हाइवा, एक जेसीबी और एक अन्य गाड़ी पूरी तरह जल गई है. फिलहाल गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है.
मालूम हो कि बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के मंडीमरका गांव में बुधवार को नक्सलियों ने सड़क निरमाण में लगी गाड़ियों में आगजनी कर दी थी. सड़क निर्माण कार्य में लगी तीन गाड़ियों को नक्सलियों ने जला दिया था. इससे पहले भी नक्सलियों ने एक ट्रैक्टर सहित 10 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था.