रायपुर
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपना जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. अपने 69वें जन्मदिन पर पीएम मोदी को देशभर से देशभर से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी समेत कई सहित कई आला नेताओं को उन्हे जन्मदिन की बधाई दी है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. पीएम मोदी भारतीय राजनीति के सबसे चर्चा और फेमस चेहरों में से एक हैं. पीएम मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उनका बर्थडे सोशल मीडिया (Social Media) पर भी ट्रेंड (Trend) कर रहा है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) सहित कई आला नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी (BJP) सेवा सप्ताह मना रही है. पीएम के जन्मदिन पर सभी बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेश में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करने के साथ ही पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को लोगों तक पहुंचाएंगे. इस दौरान पूरे देश में भाजपा रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगाएगी. इसके साथ ही वृद्धाश्रमों, अस्पतालों और अनाथालयों में मरीजों और जरूरतमंदों को फल का वितरण भी किया जाएगा. बीजेपी प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि पिछले दिनों हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. पार्टी की सभी इकाईयों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. सभी अपने -अपने स्तर में सेवा का कार्य करेंगे.
देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी (@narendramodi) को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
ईश्वर से उनके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 17, 2019
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. सीएम बघेल ने एक ट्वीट (Tweet) के जरिए उन्हे शुभकामनाएं दी है. सीएम बघेल ने पीएम मोदी के सुदीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना की है.
धन्य-धन्य माँ भारती ऐसा सपूत जो पाया है,
विश्व में भारत भूमि को जिसने सम्मान दिलाया है।जनसेवा का प्रण पालन करते देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन पर ढ़ेरों शुभकामनाएँ। आप सदैव स्वस्थ रहें एवं आपके नेतृत्व में भारत सदा प्रगति के शिखर की ओर गतिशील रहे। pic.twitter.com/fs5QjCVNXb
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 17, 2019
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. अपने ट्वीट में रमन सिंह ने लिखा कि ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं. आप सदैव स्वस्थ रहें एवं आपके नेतृत्व में भारत सदा प्रगति के शिखर की ओर गतिशील रहे.
भारत के यशस्वी, विकासपुरुष एवं सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करती हूँ।#HappyBirthdayPMModi pic.twitter.com/KP6nb8d4Wx
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) September 17, 2019
अपनी कर्मनिष्ठा, कार्य के प्रति ईमानदारी, जन जन के प्रति असीम सेवा भाव से जन-गण-मन में सबसे लोकप्रिय प्रधानसेवक श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।#happybirthdaynarendramodi #HappyBdayPMModi pic.twitter.com/6LzADh6fiF
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) September 17, 2019