छिंदवाड़ा
सीएम कमलनाथ तीन दिवसीय दौरे पर आज छिंदवाड़ा पहुंचे। वे यहां दो दिन रुककर तीसरे दिन नरसिंहपुर जाएंगे। मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा में ब्रॉडगेज को लेकर अफसरों की बैठक ली और उन्हें काम में गति लाने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री एफडीडीआई के कन्वोकेशन में शामिल हुए। फव्वारा चौक पर उन्होंने गांधी प्रतिमा का अनावरण भी किया। रानी कोठी में आईपीएस कॉलेज के सामूहिक मिलन समारोह में भी शमिल होंगे और इसके बाद जिला न्यायालय परिसर में आयोजित जिला बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। शाम को वे कलेक्ट्रेट में कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज और हार्टीकल्चर कॉलेज की प्रगति को लेकर बैठक लेंगे।