सुकमा
सुकमा जिले के कोंटा में डेंगू के 17 मरीज मिले हैं। सीआरपीएफ के जवानों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। सभी का इलाज चल रहा है। कोंटा के थानापारा और ओडिय़ा पारा में मरीज मिले हैं। सुकमा से डॉक्टरों की टीम कोंटा भेजी गई है। कोंटा में दवा का छिडकाव किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में डेंगू के 17 प्रकरण मिले हैं। इसमें सीआरपीएफ के जवान भी प्रभावित हैं। सीआरपीएफ के जवानों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। सुकमा जिला स्वास्थ्य अधिकारी सीपी बंसोड़ ने कहा, कि सबसे पहले दो मरीज सीआरपीएफ के जवान मिले। वे दूसरे राज्य से डेंगू का लक्षण लेकर आए थे। इसके बाद विभाग ने कोंटा क्षेत्र में सर्वे कराया। मेडिकल टेस्ट कराए गए। जवानों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
यहाँ जवानों में डेंगू पॉजिटिव मिले, वहीं उडिय़ापारा व थाना पारा में कुछ मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। फिलहाल सभी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन इलाके में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। हमने अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य को भेज दी। विभाग की ओर से राज्य स्तर के दो अधिकारियों को सुकमा के लिए रवाना कर दिया गया।