खेल

‘सिर्फ भारत ऑस्ट्रेलिया को घर में हरा सकता है’, वॉन के ट्वीट का मैकुलम ने दिया जवाब

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (15 दिसंबर) को पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को 171 रन पर समेट कर 296 रन से जीत दर्ज की। इस टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है। पहली पारी में 250 रन से पिछड़ने वाली न्यूजीलैंड को दिन-रात्रि टेस्ट के चौथी पारी में जीत के लिए 468 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला था। चौथी पारी में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिसने 2003 में सेंट जोंस में सात विकेट पर 418 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को हराया था। मैच के दौरान जब न्यूजीलैंड हार की तरफ बढ़ रहा था, उस वक्त इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक ट्वीट किया था। लेकिन वॉन के इस ट्वीट पर ब्रैंडन मैकुलम ने अपना जवाब दिया।

माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा था- ‘‘दुनिया में सिर्फ एक ही टीम है, जो ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हरा सकती है। वह भारतीय टीम है और कोई नहीं।’’ बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को पिछली बार भारतीय टीम ने ही दिसंबर 2018 में मेलबर्न टेस्ट में 137 रन से हराया था। दिसंबर 2018 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में चार टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया था।

माइकल वॉन का यह ट्वीट न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर ब्रैंडन मैकुलम को शायद ज्यादा पसंद नहीं आया। ऐसे में उन्होंने वॉन को जवाब देते हुए लिखा- आप कुछ जल्दी ही भविष्यवाणी कर रहे है वॉन? ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए वापसी करेंगे और यह फायदेमंद भी होगा। सीरीज का पहला मैच जरूर ऑस्ट्रेलिया जीत जाएगा, लेकिन न्यूजीलैंड अगले मैचों में वापसी करेगा। शायद वक्त बता देगा…’’

ब्रैंडन मैकुलम के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क वॉ ने भी माइकल वॉन के इस ट्वीट पर अपना जवाब दिया। उन्होंने जवाब देते हुए ट्वीट लिखा- ''अच्छे स्पिनर्स की कमी न्यूजीलैंड के लिए अगले दो टेस्ट मैचों के लिए बड़ा मुद्दा है।''

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 468 रन का विशाल लक्ष्य रखा लेकिन मेहमान टीम 171 रन पर सिमट गई। पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार विकेट सहित मैच में कुल नौ विकेट लेने वाले स्टार्क को 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया। ऑस्ट्रेलिया को इस जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 40 अंक मिले और अब तालिका में उसके 216 अंक हो गए हैं और वह भारत के बाद दूसरे स्थान पर है जिसके 360 अंक हैं।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment