मध्य प्रदेश

सिंधिया के BJP में आने पर शिवराज सिंह चौहान का नारा- ‘स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज’

 भोपाल 
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी ज्वाइन करने पर खुशी जाहिर करते हुए नया नारा दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज'।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सिंधिया मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सबसे अधिक लोकप्रिए नेता थे।

इससे पहले मध्यप्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में नारा दिया था, 'माफ करो, महाराज, हमारे नेता शिवराज'। सिंधिया को प्रदेश में उनके समर्थक 'महाराज कहकर सम्बोधित करते हैं।
 
सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर शिवराज ने कहा, 'अगर कांग्रेस नेताओं में कोई सबसे अधिक लोकप्रिय था तो वह महाराज ही थे इसलिए हमने 'माफ करो महाराज…' का उपयोग किया। लेकिन अब महाराज और शिवराज एक साथ भाजपा में हैं।'

दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के फैसले को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने सही ठहराया। उन्होंने कहा कि सिंधिया का कांग्रेस के साथ असंतोष उचित है।

साथ ही उन्होंने कहा, 'यह भाजपा और मेरे लिए व्यक्तिगत रुप से खुशी का दिन है। आज मुझे राजमाता सिंधिया याद आ रही है। उनके पोते ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा परिवार के सदस्य बन गए हैं। पूरा परिवार भाजपा के साथ है। उनकी एक परंपरा है, जहां राजनीति लोगों की सेवा करने का एक माध्यम है।'

भाजपा के एक अन्य नेता पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी करार दिया। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश कांग्रेस में कुछ भी नहीं बचा है। उन्हें अब एक बार और 15-20 साल के लिए आराम करना चाहिए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment