नई दिल्ली
Solar Eclipse 2019 साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज यानी 26 दिसंबर को लग रहा है. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं होगा. इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाएगी. इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित रहेगा. यह ग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में होगा. सूर्य के साथ केतु, बृहस्पति और चंद्रमा आदि ग्रह होने से ज्योतिष में इस कल्याणकारी योग का विशेष लाभ मिलेगा. भारत में सुबह 8 बजकर 4 मिनट से ग्रहण दिखेगा. साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है. बता दें कि इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था.
दिल्ली के नेहरू तारामंडल में सूर्य ग्रहण देखने के लिए विशेष इंतजाम
राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. जबकि दक्षिण भारत के इलाकों में साफ तौर पर पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा. दिल्ली के नेहरू तारामंडल में सूर्य ग्रहण देखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. बड़ी-बड़ी दूरबीनें लगाई गई हैं.
सूर्य ग्रहण को लेकर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कुरुक्षेत्र में आज (26 दिसंबर) को सूर्य ग्रहण पर देश-विदेश से करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है. जो ब्रह्म सरोवर में सुबह 8.15 बजे से 10.55 तक सूर्य ग्रहण के दौरान स्नान करेंगे. प्रशासन ने इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए हैं. कुरुक्षेत्र के डीएम ने कहा कि इस बार का सूर्य ग्रहण मेला यादगार बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है.
सूर्य ग्रहण देखते समय बरतें सावधानी
सूर्य ग्रहण को सीधे नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए क्योंकि इससे आंखों को नुकसान हो सकता है. सूर्य ग्रहण को देखने के लिए स्पेशल सोलर फिल्टर्स या एक्लिप्स ग्लास का इस्तेमाल करना चाहिए.