छत्तीसगढ़

सारकेगुड़ा मामले की रिपोर्ट लीक होने पर हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज प्रश्नकाल के दौरान सारकेगुड़ा मुठभेड़ मामले को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। सारकेगुड़ा कांड पर सदन में सवाल करते ही बवाल मच गया। रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखे जाने से एक दिन पहले ही लीक हो गई। रविवार को ज्यादातर सोशल मीडिया पर यह खबर छाई रही। आज ज्यादातर अखबारों की हेडलाइन बनी है। इस पर विधानसभा में विपक्षी दल भाजपा ने विशेषाधिकार हनन की सूचना देते हुए आक्रोश जताया और जोरदार हंगामा किया। सदन में विपक्ष ने सत्तापक्ष को इस मामले में किसी तरह की सफाई पेश नहीं करने दिया। बढ़ते हंगामे को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment