छत्तीसगढ़

समीरा पैकरा बोलीं- अजीत जोगी पर कार्रवाई के लिए भी करूंगी प्रदर्शन

बिलासपुर
 अमित जोगी की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेता और मामले में शिकायतकर्ता समीरा पैकरा ने इस मामले में अपना बयान जारी किया है। समीरा पैकरा ने कहा है कि अमित जोगी ने खुद हाईकोर्ट में उपस्थित होकर कहा था कि वो अमेरिका में पैदा हुए हैं न कि सारबहरा में।

समीरा पैकरा ने कहा है कि अमित जोगी ने झूठी जानकारी देकर चुनाव लड़ा है और गलत शपथ पत्र दाखिल किया था और इसी के आधार पर अमित जोगी के खिलाफ जुर्म दर्ज हुआ था। समीरा पैकरा ने कहा है कि अमित जोगी के उपर पिछले 7 महीने से एफआईआर दर्ज थी और वो गौरेला पुलिस से गिरफ्तारी की कई बार मांग कर चुकी थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उन्हें बिलासपुर में प्रदर्शन करना पड़ा।

समीरा पैकरा ने इस बात का खंडन किया है कि इस मामले में राज्य सरकार की किसी भी तरह की मिलीभगत है, समीरा पैकरा ने कहा है कि विधिक प्रक्रिया के तहत अमित जोगी को गिरफ्तार किया गया और उन पर किसी तरह की कोई जबरदस्ती भी नहीं की गई है। शिकायतकर्ता समीरा पैकरा का कहना है कि अजीत जोगी के उपर कार्रवाई करने के लिए भी उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा तो वो जरूरी करेंगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment