मध्य प्रदेश

सफाई का जायजा लेने ऑटो-बाइक पर घूम रही टीमें, अफसराें को हिदायत- वायरलेस पर लोकेशन न बताएं

भोपाल
भोपाल की सफाई की परीक्षा शुरू हो गई है। स्टार रेटिंग के साथ मुख्य सर्वे की टीम भी शहर में आ गई है। टीमें कहीं अॉटो तो कहीं बाइक से लोकेशन पर पहुंच रही हैं। दोनों टीमों के असेसर(परीक्षक) ने साफ कर दिया है कि कोई भी निगमकर्मी या अफसर उनके साथ नहीं रहेगा। नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को वायरलेस सेट पर टीम की लोकेशन नहीं बताने के निर्देश दिए गए हैं।

टीम के आने की भनक लगने पर जोनल अधिकारी और एएचओ यदि लोकेशन पर पहुंच भी जाते हैं तो दूर खड़े होकर सर्वे की प्रोसेस को देखते रहते हैं। जहां जरूरत होती है वहां टीम एएचओ को मोबाइल पर फोन करके बुला लेती है। एक टीम ने वार्ड नंबर 32 से अपना दौरा शुरू किया। सरस्वती नगर और उसके आसपास के क्षेत्र में टीम ने कुछ लोगों से स्वच्छता की स्थिति को लेकर सवाल पूछे। दूसरी टीम ने बाग सेवनिया से शुरू किया। अगले कुछ दिन में इन दोनों टीम में कुछ और लोगों के जुड़ने की संभावना है। दोनों टीमों के असेसर जियो टैगिंग और टाइम स्टैंप फोटो ले रहे हैं। टीम जिस भी क्षेत्र का निरीक्षण कर रही है, वहां फोटो इस तरह से ली जा रही है कि वह पूरा कवर हो।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment