देश

सपाट शुरुआत के साथ खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली
 शेयर बाजार आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 81.16 अंकों की बढ़त के साथ 38,208.24 पर खुला है। मार्केट ओपन होने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर खबर लिखे जाने तक अधिकतम 38,287.09 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 30.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,335.90 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11,352.00 अंकों तक गया।

सोमवार को सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 73.23 अंकों की बढ़त के साथ 38,200.31 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 25.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,330.55 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 40 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 10 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

आज सोमवार को शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की पचास कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा उछाल TATA MOTORS, Vedanta, TATA STEEL, JSW Steel और IOC कंपनियों के शेयरों में दिखी है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment