मध्य प्रदेश

सड़क पर हो चुके गड्ढों में लगाए बेशरम के पेड़

बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेसजनों ने जताया विरोध

भोपाल. गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी इलाके की खराब सड़कों को लेकर शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया गया। जिसमें कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्र सहित आसपास के आम लोगों ने सड़क पर बड़े-बड़े हो चुके इन गड्ढ़ों में बेशर्म के पेड़ लगाए। कार्यक्रम का आयोजन श्रमिक नेता दीपक गुप्ता द्वारा किया गया।

पेरिस जैसी बनाएंगे सड़कें
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक कहते थे कि गोविंदपुरा की सड़कों को हम पेरिस जैसी बनाएंगे। लेकिन मौजूदा समय में राजधानी सहित भेल क्षेत्र की सड़कें इतनी खराब हो चुकी हैं कि यहां से दो पहिया चार पहिया वाहन लेकर चलना तो दूर लोगों को पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है।

आए दिन हो रहे हादसे
भेल क्षेत्र की बदहाल सड़कों पर हो चुके बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। यहां से निकलने वाले दो पहिया वाहन चालक फिसलकर गिर कर गंभीर घायल हो रहे हैं। ऐसे में विरोध स्वरूप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बदहाल हो चुकी इन सड़कों पर बेशर्म के पेड़ लगाए।

प्रदर्शन में ये मौजूद रहे
प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा, जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पूर्व महापौर विभा पटेल, भेल के श्रमिक नेता दीपक गुप्ता के साथ प्रकाश चौकसे, मुजाहिद सिद्धिकी, राजकुमार सिंह, लालबहादुर, पवन सोनी, बसंत वर्मा, ललित प्रजापति, जयप्रकाश, वीरू लाहौरी, उपेंद्र सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल हुए।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment