खेल

सचिन, लक्ष्मण फिर क्रिकेट सलाहकार समिति में!

कोलकाता
दिग्गज सचिन तेंडुलकर और वीवीएस लक्ष्मण क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) में वापसी करने को तैयार हैं। इस समिति का गठन आज (शनिवार) होना है। हितों के टकराव के आरोपों के बाद दोनों ने अपने-अपने पद छोड़ दिए थे। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, सचिन और लक्ष्मण सीएसी में लौटेंगे जिन्होंने जुलाई में खुद को इससे अलग कर लिया था।

बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली तब सीएसी के तीसरे सदस्य थे। गांगुली ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिन्हें उस समय भारत का अगला कोच चुनने का काम सौंपा गया था।

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि सचिन और लक्ष्मण के सीएसी में वापस आने की पूरी संभावना है। गांगुली के नेतृत्व में रविवार को मुंबई में बोर्ड की 88वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित होनी है, जबकि एपेक्स काउंसिल की बैठक शनिवार को है।

सूत्र ने कहा, 'समिति का गठन एपेक्स काउंसिल की बैठक में किया जाएगा। सीएसी चयन समिति से भी बात करेगी।' बीसीसीआई के एथिक्स अफसर डी के जैन के समक्ष हितों के टकराव की शिकायत के बाद सचिन, लक्ष्मण और गांगुली वाली सीएसी सवालों के घेरे में आ गई थी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment