देश

 संसद में आज आएगी देश की आर्थिक तस्वीर, राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत

नई दिल्ली
अर्थव्यवस्था के बिगड़ते हालात के बीच आज संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी, जिसके बाद सरकार की ओर से आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा. बजट सत्र से जुड़ी खबरों, बड़े अपडेट्स के लिए इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहें…
आज संसद में क्या-क्या खास…
–    संसद में सुबह 9.30 बजे विपक्षी नेताओं की बैठक.
–    दोपहर 2 बजे बीजेपी पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक.
–    3 बजे एनडीए के नेताओं की बैठक.
–    शाम 4.30 बजे  उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू राज्यसभा के फ्लोर लीडर्स के साथ बैठक करेंगे.
सरकार को घेरेने की तैयारी में विपक्ष
देश में इस वक्त नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ माहौल बना हुआ है, गुरुवार को ही जामिया के बाहर एक नाबालिग ने गोली चला दी, दिल्ली के चुनाव भी हैं और ऐसे में बजट सत्र शुरू हो रहा है. विपक्ष हर मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. संयुक्त बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को भरोसा दिलाया था कि वह हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं.
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment