भोपाल
श्रम कल्याण मण्डल द्वारा रविन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की संभागीय श्रमिक खेलकूल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कारखानों में कार्यरत 500 से अधिक श्रमिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में बबली धुर्वे एवं पुरूष वर्ग में राहुल मोदक ने प्रथम स्थान, 200 मीटर दौड़ में विकास वर्मा ने प्रथम और रोहित टेकाम ने द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में अविनाश तिवारी ने प्रथम, उमेश उरेती ने द्वितीय, 1500 मीटर दौड़ में सुजीत सिंह ने प्रथम और संतोष सेन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तवा फेक प्रतियोगिता में गुंजत सिंह ने प्रथम और उत्तम कुमरे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिता में अनिल गिरी ने प्रथम और प्रहलाद चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रहलाद चौधरी ने प्रथम और सतीश अहिरवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में अनिल गिरी प्रथम और जगसीर सिंह द्वितीय रहे। महिला 100 मीटर दौड़ में बबली धुर्वे ने प्रथम और लीलावती गौड़ द्वितीय और 200 मीटर दौड़ में संध्या जैन प्रथम और तमन्ना उईके द्वितीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता में टैगोर विश्वविद्यालय, वर्धमान यानर्स, वर्धमान फेब्रिक्स, ट्रायडेंट ग्रुप बुधनी, मेक्सन हेल्थ केयर, वर्ल्ड वाईड सिक्यूरिटी, भास्कर इण्ड, पी.एण्ड.जी., ओसवाल वूलन्स पीलुखेड़ी, सी.जी.पावर एण्ड इन्सुलेटर, अनंत स्पिनिंग मिल्स, टेफे मोटर्स मण्डीदीप, कोचर ग्लास, पीपुल्स ग्रुप, प्रोक्टर एण्ड गेम्बल और वरूण ब्रेवरीज के श्रमिकों ने भाग लिया।
कल्याण आयुक्त श्री एस.एस. दीक्षित एवं अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये।