छत्तीसगढ़

संख्या बढ़ाने असम से लाए जाएंगे पांच मादा वन भैंसे

पिथौरा
राजकीय पशु वन भैंसा की संख्या को बढ़ाने के लिए असम के मानस नेशनल पार्क से पांच मादा वन भैंसा लाने के लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। वन भैंसों को लाने के लिए वन विभाग ने कवायद तेज कर दी है। वन भैंसों को असम से जनवरी के प्रथम सप्ताह में लाया जाएगा, उन्हें रेल मार्ग से लाया जाएगा। इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ के वन विभाग के अधिकारियों की और असम के अधिकारियों द्वारा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वन विभाग के अधिकारी का कहना है वन भैंसों को बारनवापारा में रखा जाएगा।

ज्ञात हो कि बारनवापारा में इसके पूर्व भी पर्यटकों को आकर्षित करने कोई सैकड़ा भर काला हिरन लाये गए थे। परन्तु 3 वर्षों से ये हिरन अनुकूलन केंद्र में ही पालतू हो चुके हंै। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ गठन के दौरान प्रदेश में वन भैंसों की संख्या करीब 80 थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते इसकी संख्या में तेजी से गिरावट आई है। वर्ष 2006 में इसकी संख्या 12 पर आ गई थी और वर्तमान में मात्र 10 हैं। असम से लाए जाने वाले मादा वन भैंसों को अभ्यारण्य में रखा जाएगा इनके लिए वहां 10 एकड़ का बाड़ा तैयार किया गया है।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment