छत्तीसगढ़

श्रीमहावीर जन्मकल्याणक महोत्सव की तैयारी शुरू

रायपुर
श्री महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव 2020 की तैयारियां शुरू हो गई है। पूरे आयोजन को भव्य रूप से मनाने के लिए समिति का गठन किया गया है। मुख्य समारोह जयंती के अवसर पर पांच दिनों का होगा लेकिन पखवाड़े पर पहले प्रभात फेरी से लेकर अलग-अलग वार्डो में सामाजिक सदस्यों के बीच महोत्सव के कार्यक्रम होंगे। इसके लिए जिम्मेदारी बांट दी गई है। इसी तैयारी को लेकर एक बैठक महिला मंडल, युवा मंडल व अन्य इकाईयों की टैगोरनगर स्थित लाल गंगा पटवा भवन में आहूत की गई थी जिसमें काफी बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

श्री महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव 2020 समिति के अध्यक्ष श्री ललित पटवा,सचिव शेखर बैद, उपाध्यक्ष राजेश गोलछा व कोषाध्यक्ष लोकेश जैन ने सदस्यों को पूरे महोत्सव के रूपरेखा से अवगत कराया और वार्डों में कार्यक्रम करने के लिए कंफर्मेशन फार्म जमा कराये गए। इस साल और भी व्यापक स्वरूप में आयोजन किया जायेगा, महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत 23 मार्च से हो जायेगी। मुख्य समारोह एमजी रोड स्थित दादाबाड़ी में होगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment