श्रीनगर
जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बाद भी घाटी में आतंकी सक्रिय है. श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स(सीआरपीएफ) के जवानों पर आतंकी ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए. श्रीनगर के करन नगर में स्थित काकासराए इलाके में हुए इस हमले में 6 सीआरपीएफ जवान घायल हो गए.
घायल जावनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जैसे ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया, सीआरपीएफ के जवानों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की. सुरक्षाबलों ने करन नगर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है, साथ इलाके की पूरी तरह से नाकेबंदी कर ली है.
सुरक्षाबल इलाके के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं, साथ ही हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सुरक्षाबल संदिग्धों से पूछताछ भी कर रहे हैंं. पुलिस की भी कई टीमें आतंकियों की तलाशी के लिए तैनात हैं. पूरे इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
सर्च ऑपरेशन जारी
आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. आतंकी हमले के तत्काल बाद घटनास्थल से भागने में कामयाब हो गए हैं, इससे पहले जवान कुछ समझ पाते, आतंकी भागने में कामयाब हो गए. श्रीनगर में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ और पुलिस बल मौजूद हैं.