मध्य प्रदेश

शौर्य स्मारक की तीसरी सालगिरह 14 अक्टूबर को

भोपाल
भोपाल स्थित शौर्य स्मारक की तीसरी सालगिरह पर 14 अक्टूबर को शाम 6 बजे प्रख्यात पार्श्व गायिका ऋचा शर्मा एवं दल द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी। समारोह में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।

    ऋचा शर्मा-परिचय

फरीदाबाद में जन्मी पार्श्व गायिका ऋचा शर्मा का बचपन से ही संगीत के प्रति रूझान रहा। उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा पंडित आसकरन शर्मा से प्राप्त की। ऋचा शर्मा ने गज़ल और फिल्मी गीतों के साथ पंजाबी, राजस्थानी लोकगीतों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इन्हें ताल फिल्म के गीत 'कहीं आग लगे लग जाये…..' से विशिष्ट पहचान मिली। उन्हें कांटे फिल्म का लोकप्रिय गीत 'माही वे…..' के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। ऋचा शर्मा ने ताल, कांटे, ओम शांति ओम, माई नेम इज खान, एक्शन रिप्ले, लज्जा, मुसाफिर, जन्नत, उमराव जान सहित अनेक फिल्मों में गीत गाये।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment