मुंबई
इराक के एयरपोर्ट पर शुक्रवार को अमेरिकी स्ट्राइक से पश्चिम एशिया में तनावइससे दुनिया भर के शेयर बाजार में हलचल है, कच्चे तेल के दाम बढ़ गए हैंभारतीय शेयर बाजार इससे शुक्रवार को गिरा और सोमवार को भी इसका असर है
पश्चिम एशिया में संकट के असर से सोमवार को भी शेयर बाजार लहूलुहान दिख रहे हैं. आईटी के अलावा सभी सेक्टर लाल निशान में हैं. सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 246 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 41,218 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 496 अंक तक गिर गया.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 56 गिरकर 12,170.60 पर खुला है. कारोबार के दौरान निफ्टी में 105 अंक तक की गिरावट देखी गई.
किन शेयरों में रही गिरावट
करीब 260 शेयरों में तेजी और 661 शेयरों में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में अडानी पोर्ट, टीसीएस, इन्फोसिस, ओएनजीसी और टाइटन शामिल रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में करूर वैश्य बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया और बीपीसीएल शामिल रहे.