मुंबई
भारतीय शेयर बाजार की बुधवार को मामूली बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 150 अंक की मजबूती के साथ 40,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा था तो वहीं निफ्टी में 40 अंकों की तेजी रही. इस दौरान निफ्टी 11 हजार 980 के स्तर पर रहा.
शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर 2 फीसदी से अधिक लुढ़क गए जबकि सबसे अधिक तेजी इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में रही. दरअसल, यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर के पास 900 के करीब शेयर ही रह गए हैं जिसका दाम मंगलवार के शेयर मूल्य के हिसाब से 58,000 रुपये से भी कम था.बता दें कि रिजर्व बैंक ने अगस्त 2018 में राणा कपूर की फिर से नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था.