शिव बारात में भोलेनाथ के सारथी बने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

पटना/वैशाली
बिहार के वैशाली स्थित बाबा पतालेश्वरनाथ मंदिर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर खास शिव बारात का आयोजन हुआ। विधि-विधान से निकाली गई शिव बारात में जहां भक्त भगवान शिव के पारंपरिक विवाहोत्सव के साक्षी बनने को लालायित दिखे। वहीं, दूसरी ओर खुद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भगवान शिव के गाड़ीवान बनकर उनकी बैलगाड़ी चलाते दिखे। समारोह में धोती-कुर्ता और सिर पर गमछा बांधे नित्यानंद को देखने के लिए जनता काफी उत्साहित दिखी।

भगवान शिव की इस बारात में बनी बैलगाड़ी को खास तौर पर सजाया गया था। इस गाड़ी पर भगवान शिव की मूर्ति स्थापित की गई थी। गाड़ी के साथ हाजीपुर के हजारों लोग बाराती बनकर चल रहे थे। बारात में नित्यानंद राय अपने परिवार के साथ वाहन पर सवार हुए और भगवान शिव के वाहन नंदी बैल को हांका।

छात्र जीवन से करता रहा हूं अगवानी: नित्यानंद राय
नित्यानंद राय ने इस दौरान मीडिया से बताया कि वह छात्र जीवन से ही इस बारात में बैलों को हांककर बारात की अगवानी करते आ रहे हैं। हर साल वह इस समारोह में हिस्सा लेते हैं और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भी वह इस परंपरा के निर्वहन के लिए यहां आए हैं। शिव बारात के दौरान नित्यानंद ने अपने परिवार के साथ पतालेश्वरनाथ मंदिर में शिवरात्रि का पूजन भी किया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment