खेल

शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में पूरे किए 1000 रन, बने 5वें भारतीय बल्लेबाज

मुंबई 
भारतीय ओपनर शिखर धवन ने मंगलवार को एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 1000 रन पूरे करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए। धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन इस टीम के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे करने वाले ओवरऑल 32वें खिलाड़ी बने। भारतीयों में दिग्गज सचिन तेंडुलकर (3077 रन), महेंद्र सिंह धोनी (1660), विराट कोहली (1727) और रोहित शर्मा (2047) यह उपबल्धि अपने नाम कर चुके हैं।

34 वर्षीय धवन ने यह मुकाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25वीं पारी के दौरान हासिल किया। धवन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 शतक जड़े हैं। धवन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 66 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मैच से पहले धवन के नाम 133 वनडे में कुल 5518 रन थे, जिसमें 17 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment