शिक्षा मंत्री ने 26 निजी स्कूलों की स्थापना को दी मंजूरी

पटना                     
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के बाद शिक्षा विभाग ने राज्यभर के 26 निजी स्कूलों के स्थापना प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया है। इसको लेकर विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी जारी कर दिया है।

बैठक की कार्यवाही के आधार पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश के मुताबिक एनओसी सशर्त जारी किया गया है। इस शर्त पर अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है कि सीबीएसई, आईसीएसई नई दिल्ली अपने स्तर से इन विद्यालयों का स्थल निरीक्षण और भौतिक सत्यापन कर संतुष्ट हो ले, क्योंकि शिक्षा विभाग इन विद्यालयों द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजातों की ही समीक्षा करता है।

जिन स्कूलों को एनओसी दिया गया है उनमें शिशु भारती, एसके रोड फारबिसगंज, डीएबी पब्लिक स्कूल अनीसाबाद, हिमालयन एकेडमी पकड़तला भागलपुर, संत पाल स्कूल, जीडी कालेज मेन रोड बेगूसराय, क्रिएटिव माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल रामनगर लखीसराय, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा, एसएस इंटेरनेशनल स्कूल, शंकर बिहार भोजपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल शेखपुरा, लक्ष्मी नारायण विद्या संस्थान, रग्नूचक भागलपुर, संत मेरी स्कूल औरंगाबाद, जीआईपी पब्लिक स्कूल, घनश्याम नगर नवादा, डीपी पब्लिक स्कूल, अमलोरी सीवान, माउंट लिट्रा जी स्कूल मोतिहारी, राधेश्याम पब्लिक स्कूल सुपौल, जीएल एकेडमी, रोहतास, मॉडल संत माइकल हाईस्कूल पटना, डीएवी पब्लिक स्कूल व्यापुर मनेर, बिंदल पब्लिक स्कूल क्वारी, सीतामढ़ी, संत जेवियर हाई स्कूल सुपौल शामिल हैं। मंत्री की अध्यक्षता में पिछले ही सप्ताह बैठी शिक्षा विभाग की कमेटी ने 15 स्कूलों के प्रस्ताव को कागजातों के अभाव में स्थगित रखने का निर्णय किया। संबंधित स्कूलों द्वारा वांछित कागजात देने पर इनके प्रस्ताव पर अगली बैठक में विचार होगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment