मध्य प्रदेश

शिक्षा और जागरुकता से ही सर्वांगीण विकास संभव: मंत्री हर्ष यादव

 भोपाल
कुटीर एवं ग्रामोद्योग और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने कहा है कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ जागरूकता भी बहुत जरूरी है। इसके जरिए समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराईयों को दूर किया जा सकता है। श्री यादव आज छतरपुर जिले की नौगांव तहसील के बड़ागांव तिगैला में पिछड़ा वर्ग जन-चेतना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री यादव ने बताया  कि प्रदेश सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया है। इससे इस वर्ग के लिये शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में निश्चित रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होने कहा कि नवकरणीय ऊर्जा विभाग ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र की गैर उपजाऊ और बंजर जमीन पर सोलर पावर प्लाँट स्थापित करने की योजना बनाई है। इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलने की संभावनाएँ बढ़ेंगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment