भोपाल
प्रदेश में इस बार का शिक्षक दिवस हर बार से अलग है। अलग इसलिए क्योंकि इस बार शिक्षा मंत्री एजुकेशन एक्पोजर के लिए साउथ कोरिया गये हैं। इस वजह से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह एक दिन बाद गुरूवार को आयोजित किया जायेगा। हालांकि शिक्षक दिवस समरोह की तारीख बदले जाने की खबरों के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने आज आइकफ आश्रम में राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत,उपसचिव अनुभा श्रीवास्तव,केके द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों ने शिरकत की। आइकफ आश्रम में जहां शिक्षक संगोष्ठी में शिक्षक अपने संस्मरण सुना रहे थे । वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की नीतियों से परेशान अतिथि शिक्षक और औपचारिकेत्तर अनुदेशक शहर में ही अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
गुरूजी की तर्ज पर नियुक्ति की मांग सहित शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति के महीने भर बाद हटाये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश भर के हजारों शिक्षकों ने मंगलवार को सीहोर से तिरंगा यात्रा शुरू की और आज दोपहर को हजारों अतिथि शिक्षक नारेबाजी करते हुए शाहजहांनी पार्क पंहुचे। अतिथि शिक्षकों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वचन पत्र में अतिथि शिक्षकों को स्थायी नियुक्ति देने का वचन दिया था। राज्य शिक्षा केन्द्र के बाहर 19 सालों से संघर्ष कर रहे औपचारिकेत्तर अनुदेशकों ने उपवास रखकर प्रदर्शन किया। जिसमें संघ के रमेश द्विवेदी,गिरजा शंकर तिवारी,रामफल सिंह सहित अन्य औपचारिकेत्तर अनुदेशक पर्यवेक्षक शामिल रहे।