छत्तीसगढ़

शास्त्रीय गायन, वादन एवं लोक नृत्यो से सजेगा इस बार का युवा महोत्सव

कोण्डागांव
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इस बार के होने वाले युवा महोत्सव 2019-20 में शास्त्रीय गायन, वादन एवं लोक नृत्य के अलावा, क्विज, वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध, एकांकी नाटक, रॉक बैंड, फूड फेस्टिवल जैसी विधाओं को शामिल किया गया है।

शास्त्रीय गायन के तहत हिन्दुस्तानी कर्नाटक शैली, शास्त्रीय वादन में सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम, गिटार, मणीपुरी, ओड़िसी, भरतनाट्यम, कुची-पुड़ी, कथक जैसे पाम्परिक नृत्य तथा सुआ, करमा, सरहुत नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, डंडा नाच, राउतनाचा, भौंरा-लट्टू, फुगड़ी, गेड़ी दौड़ में प्रतिभागी अपना हुनर दिखा सकेंगे। उक्त सभी प्रतियोगिताओं में 15 से 40 वर्ष के प्रतिभागियों को प्रत्येक विधा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं के रुप में पुरस्कृत किया जायेगा। विकासखण्ड स्तर पर होने वाले आयोजन 8 नवम्बर को होंगे जिसमें कोण्डागांव ब्लॉक में ग्राम मदार्पाल (बाजार स्थल), माकड़ी ब्लॉक में (मंडी प्रागंण), फरसगांव में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बड़ेडोंगर), केशकाल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (धनोरा), बड़ेराजपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बड़ेराजपुर) में स्थान तय किया गया है। विकासखण्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी दलो को ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जायेगा। जिला स्तरीय आयोजन के लिए 20 नवम्बर 2019 की तिथि नियत की गई है। जबकि राज्य स्तरीय आयोजन 12 से 14 जनवरी 2020 को होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिले के सभी जनपद कार्यालयों में संपर्क किया जा सकता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment